राजनगर.
राजनगर पुलिस ने साहू कॉलोनी स्थित सरकारी शराब दुकान में शुक्रवार को हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने शराब दुकान से चोरी की गयी शराब की पेटी बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार युवक पूर्वी सिंहभूम जिला के मानगो के दाइगुटू का रहने वाला है. सरायकेला के वार्ड नंबर तीन निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने सरायकेला थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी व गोपनीय सूचनाओं के आधार पर मनीष कुमार श्रीवास्तव (33) को मानगो के दाइगुटू से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सिग्नेचर की एक पेटी शराब बरामद कर ली. दुकान से 1,55,200 रुपये की भी चोरी हुई थी. पुलिस रुपये के बारे में पता लगा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी चंचल कुमार, पुअनि यशवंत कुमार, पुअनि दिवाकर वर्मा एवं राजनगर थाना के जवान शामिल थे.राजनगर से चोरी हुई दो बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार
राजनगर. राजनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की गयी बाइक समेत दाे वाहन बरामद की है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर सफलता मिली. पुलिस ने अभियुक्त मनसा महतो (32) को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चोरी गयी बाइक (जेएच 05 सीके 8238 बिना नंबर प्लेट) को राजनगर के नामीबेड़ा तालाब से बरामद किया. इसके साथ ही कांड में प्रयुक्त दूसरी बाइक (जेएच 22 जी 2072) को भी आरोपी की निशानदेही पर आरआइटी थाना क्षेत्र के कृष्णापुर क्षेत्र से बरामद किया गया. थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि कांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी चंचल कुमार, पुअनि नंदजी राम गोंड, पुअनि दिवाकर प्रसाद वर्मा व राजनगर थाना सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

