डी
सरायकेला. जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने भूमि संरक्षण योजनाओं के चयन को लेकर बैठक की. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजनाओं के चयन व किसानों के चयन की प्रक्रिया पारदर्शी, नियमानुसार व निष्पक्ष रूप से करें. सभी प्रखंडों से प्राप्त प्रस्ताव व सूचियों का परीक्षण व आवश्यक सत्यापन सुनिश्चित किया जाये. उपायुक्त ने तालाब निर्माण व जीर्णोद्धार योजनाओं के संदर्भ में कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंडों से प्राप्त अनुशंसाओं को देखकर लक्ष्य के अनुरूप तैयार प्राथमिकता सूचियों को स्वीकृत किया जाये. जिन लाभुकों को पूर्व में योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें प्राथमिकता सूची में सम्मिलित करते हुए आगामी लक्ष्य के अंतर्गत लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निर्देश दिया कि इच्छुक व सक्रिय कृषक समूहों को कृषि यंत्रों का लाभ प्राथमिकता से प्रदान करें. कृषक आधुनिक तकनीक अपनाकर कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ा सकेंगे. बैठक में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी रोशन नीलकमल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसलपीएस , तकनीकी सहायक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

