26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन बोले, झारखंड में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता

Lok Sabha Election: सीएम चंपाई सोरेन ने आदित्यपुर के बूथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा. गठबंधन के दलों की जीत का मार्जिन भी बेहतर होगा.

Lok Sabha Election 2024: आदित्यपुर-सरायकेला के आदित्यपुर स्थित एक होटल में झामुमो कार्यकर्ताओं के लिए बूथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपक मंडल ने की. इस दौरान जमशेदपुर सीट के प्रत्याशी की घोषणा में हो रही देरी को लेकर सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये. वहां के प्रत्याशी की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी. इस बार झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. जीत का मार्जिन भी काफी बेहतर होगा. झारखंड के 14 सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी. इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, गुरु प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान, पितोवास प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, परमेश्वर, बुबई शर्मा, डब्बा सोरेन आदि उपस्थित थे.

16 अप्रैल तक रहेंगे सीएम
चंपई सोरेन ने कहा कि वे 16 अप्रैल तक सरायकेला-खरसावां जिला में प्रवास करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं व जनता से मिलेंगे. 14 अप्रैल को आदित्यपुर के इच्छापुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बूथों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें
झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथों पर महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत होनी चाहिए. सभी बूथों पर मतदान अधिक से अधिक हो. यदि किसी बूथ पर दिक्कत होती है, तो उसकी जानकारी पार्टी के वरीय अधिकारियों को दें.

ALSO READ: गम्हरिया में बोले झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन- विकास विरोधी भाजपा को उखाड़ना ही है उद्देश्य

गम्हरिया में बूथ संवाद कार्यक्रम
विकास विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ना ही महागठबंधन का उद्देश्य है. मोदी की गारंटी कहकर लोगों को गुमराह करने वाली भाजपा ने राज्य की जनता से दगाबाजी की है. इस कारण लोकसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा खाता भी नहीं खोल पायेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गम्हरिया में शनिवार को आयोजित बूथ संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

सीएम चंपाई सोरेन का भव्य स्वागत
इससे पूर्व आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष दीपक मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने श्री सोरेन का भव्य स्वागत किया. इसके पश्चात श्री सोरेन ने उपस्थित सभी बूथ कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में सक्रिय हो जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन किसी को अपना बूथ नहीं छोड़ना है. सभी बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता सुबह साढ़े छह बजे से ही बूथ में पहुंच जायें. साथ ही झामुमो के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करें. तानाशाही भाजपा सरकार को केंद्र से भगाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ शुवेंदू महतो, रंजीत प्रधान, सचिन महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, बंकिम चौधरी, निरंजन महतो, संजय दास, दिनेश गोराई, पितोवास प्रधान, शंकर मुखी समेत विभिन्न बूथ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पूर्व छोटा गम्हरिया में प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो की अध्यक्षता में आयोजित बूथ संवाद में भी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए.

21 को रैली में सरायकेला से शामिल होंगे 50 हजार कार्यकर्ता
चंपाई सोरेन ने कहा कि झामुमो द्वारा 21 अप्रैल को रांची में आयोजित उलगुलान रैली ऐतिहासिक होगी. इसमें सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सरायकेला विधानसभा में कुल 431 बूथ हैं. उन्होंने रैली में प्रत्येक बूथ से कम से कम 100 कार्यकर्ताओं को शामिल होने का निर्देश दिया, जहां झामुमो अपना शक्ति प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को ताकत दिखायेंगे.

निराश होकर लौटे कई बूथ के कार्यकर्ता
गम्हरिया प्रखंड समिति की ओर से आयोजित बूथ संवाद में अव्यवस्था की वजह से कई बूथ के कार्यकर्ताओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. निराश कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे भी बूथ समिति के सदस्य थे, लेकिन कार्यक्रम में पहुंचने पर जगह नहीं होने की बात कहकर बाहर ही खड़ा कर दिया गया, जबकि खासकर उक्त कार्यक्रम बूथ कार्यकर्ताओं के लिए ही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें