11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : प्रकृति, संस्कृति और प्रेम का संगम ””करम पर्व””

यूएचएस बुरुडीह में करम महोत्सव का आयोजन, पारंपरिक गीतों पर झूमे बच्चे

खरसावां. खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में मंगलवार को करम पर्व की पूर्व संध्या पर करम महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे खरसावां के बीपीओ पंकज कुमार महतो ने करम पर्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी. प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने प्रकृति पर्व करम की पवित्रता और उसके नेग-नियम के बारे में बच्चों को बताया. शिक्षक तुषार कांति महतो, प्रदीप कुमार माहतो, प्रशांत कुमार प्रधान व ब्रज किशोर कुमार बेदिया ने बच्चों को करम पर्व से जुड़ी लोगों की आस्था, नियमों व लोक कथा की जानकारी दी. करम पर्व को प्रकृति एवं संस्कृति का पर्व बताया गया. बताया गया कि यह पर्व भाइ-बहनों के प्रति प्रेम को भी दर्शाता है.

स्कूल कैंपस में करम नृत्य का आयोजन :

इस दौरान यूएचएस बुरुडीह परिसर में करम पर्व को लेकर नृत्य, संगीत का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने करम गीतों पर लय से लय मिलाकर नृत्य किया. इस दौरान विद्यालय में वर्ग सप्तम से दशम तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूहों में करम नृत्य प्रस्तुत किया. वर्ग 1 से 10 तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ नृत्य किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा संगीता प्रामाणिक जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने किया. मौके पर लक्ष्मण साहू, मनोज पांडे, प्रदीप कुमार महतो, स्वागता सिंह, छंदारानी माजी, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी, दिनेश महतो, लोकनाथ माहतो, विशेश्वर महतो, सुप्रिया साहदेव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel