सरायकेला. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर जेएसएलपीएस के कर्मचारी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस दौरान कर्मचारियों ने जिला कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. संघ का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष मजेश कुमार ने बताया कि जेएसएलपीएस एनआरएलएम विभाग के एल-5 से लेकर एल-8 तक के कर्मचारी एचआर पॉलिसी संशोधन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. उन्होंने जेएसएलपीएस के सोसाइटी एक्ट को खत्म करते हुए, आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सेवा स्थायीकरण, वेतनमान पॉलिसी लागू करने व अन्य राज्य कर्मियों की भांति जब तक सुविधाएं प्राप्त नहीं हो जाती है, तब तक समान कार्य के लिये समान वेतन की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की. धरना प्रदर्शन में संघ के कोषाध्यक्ष राजू महतो, छोटू मोहन मुर्मू, रमेश द्ववेदी, रेखा उरांव, रानी पल्लवी, निपेन मंडल, सालुका गागराई, सोनक चक्रवर्ती, सुषमा बरुवा, जीतमनी टुडू, प्रकाश उरांव, अरुण महतो, प्रधान हेम्ब्रम, मनोहर टोप्पो, हेमंती हांसदा, राजन सोरेन, अनिता सोय, ओमकार नाथ, श्यामलाल जोको, यमुना महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
लाइवलीहुड की योजनाओं पर लगा ब्रेक:
जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल में जाने से नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन की योजनाओं पर ब्रेक लग गया है. एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) का मुख्य कार्य ग्रामीण गरीबी को कम करना और आजीविका में सुधार करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

