झामुमो जिला सचिव ने किसी तरह पुलिस को दी सूचना
प्रतिनिधि, चांडिल
चांडिल दो नंबर रेलवे फाटक के पास बुधवार रात करीब नौ बजे झामुमो जिला सचिव(सरायकेला-खरसावां) बैद्यनाथ टुडू के साथ अपहरण की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. बनडीह निवासी टुडू अपनी कार से घर लौट रहे थे, तभी मंकी कैप पहने चार बदमाशों कार रोककर उन्हें बंधक बना लिया. अपराधियों ने टुडू को उनकी ही कार में बैठाकर रंगामाटी-टीकर मार्ग से होते हुए ले जा रहे थे. किसी तरह टुडू ने झामुमो साथी व पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर चांडिल, नीमडीह, चौका व ईचागढ़ थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रेस कर पीछा किया. सोनाहातू के कांची नदी के पास पहुंचते ही पुलिस की भनक लगने पर अपराधी टुडू को छोड़कर फरार हो गये. देर रात पुलिस ने बैद्यनाथ टुडू को सुरक्षित बरामद कर ईचागढ़ थाना ले आयी, जहां उनसे पूछताछ की गयी. इस मामले में बैद्यनाथ कुछ नहीं बता पाये.
पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा से लौट रहे थे
टुडू अपने साथियों के साथ बुधवार को गोइलकेला एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. चांडिल गोलचक्कर के पास साथियों को उतारने के बाद वे अकेले बनडीह जा रहे थे. तभी चांडिल गोलचक्कर और दो नंबर रेलवे फाटक के पास तीखा मोड़ पर नकाबपोश चार लोगों ने उनकी कार रोकी और गाड़ी से उतार कर पीछे बैठाया. चारों मंकी कैप पहने हुए थे. सभी लोग हिंदी में बात कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

