खरसावां:
खरसावा. खरसावां के टिनागोड़ा जंगल के पीछे अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने 200 किलो अवैध जावा महुआ को भी विनष्ट कर दिया. पुलिस ने शराब बनाने के उपयोग में आने वाले डेग्ची, ड्रम आदि को भी नष्ट कर दिया. वहीं पुलिस को देख भट्ठी संचालक मौके से फरार हो गये. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गयी थी. बताया कि अवैध शराब की चुलाई या बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि अवैध शराब बनाने या बिक्री की सूचना पुलिस को जरूर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

