सरायकेला. सरायकेला से कांड्रा तक जर्जर सड़क और आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर मंगलवार को अनुमंडल दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो की अदालत में सुनवाई हुई. यह सुनवाई सामाजिक संगठन जनकल्याण मोर्चा की ओर से दायर याचिका पर की गयी. संगठन की ओर से अधिवक्ता आशुतोष कुमार ने पैरवी की. उन्होंने अदालत को अवगत कराया कि सरायकेला-कांड्रा मार्ग के कुछ स्थानों पर झारखंड रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेआरडीसीएल) द्वारा मरम्मत कार्य किया गया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है खासकर सरायकेला जिला कोर्ट से दुगनी पेट्रोल पंप तक सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है. गड्ढों का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. अधिकतर हादसों में दोपहिया वाहन चालक शिकार बन रहे हैं. जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि 30 अगस्त को सरायकेला प्रखंड कार्यालय के पास गड्ढे से बचने के क्रम में सीनी निवासी विनोद करुवा (32) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सुनवाई के दौरान जेआरडीसीएल का कोई प्रतिनिधि अदालत में उपस्थित नहीं था. इस पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए जेआरडीसीएल को आगामी 3 अक्तूबर को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

