11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : नपं में “50 लाख की खरीद की जांच पूरी, रिपोर्ट दो दिन में

सरायकेला : सामान खरीद में बाजार मूल्य से अधिक भुगतान का लगा था आरोप

सरायकेला. सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में क्षमता संवर्धन मद से की गयी 50 लाख रुपये से अधिक की खरीदारी की जांच एसडीओ निवेदिता नियती की अध्यक्षता में गठित टीम ने की. मंगलवार को टीम ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर खरीदे गये सामान की गुणवत्ता, बाजार मूल्य और भुगतान राशि का मिलान किया. इस दौरान सभी सामग्रियों की बारीकी से जांच की गयी. जांच पूरी होने के बाद एसडीओ निवेदिता नियती ने बताया कि जांच प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. दो दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज दी जाएगी. जांच दल में सीओ हिम्मतलाल महतो और नगर पंचायत के इओ समीर बोदरा भी शामिल थे.

क्या है मामला :

सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व प्रशासक शशि शेखर सुमन ने कार्यालय संवर्धन मद से 50 लाख रुपये की राशि से विभिन्न सामग्रियों की खरीद की थी. इनमें गोदरेज, सोफा सेट, कार्यालय कुर्सी, कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबल, दीवार घड़ी सहित कई अन्य वस्तुएं शामिल थीं. सभी सामग्रियां आपूर्तिकर्ता एजेंसियों से खरीदी गयीं और उनका भुगतान भी किया गया. मामले पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा था. उनका आरोप था कि खरीदी गयी वस्तुओं का भुगतान बाजार मूल्य से कहीं अधिक दर पर किया गया है. ज्ञापन के आधार पर उपायुक्त ने एसडीओ को जांच का निर्देश दिया था.

– सामान की आपूर्ति मामले की जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को दो दिनों के अंदर भेज दी जायेगी.

– निवेदिता नियती

, एसडीओ सरायकेला

– सरकारी कार्य में भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए. मामले में दोषी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी से लेकर आपूर्तिकर्ता पर प्राथमिकी की जाए.

– मनोज चौधरी

, पूर्व उपाध्यक्ष सरायकेला नपं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel