खरसावां. खरसावां के मॉडल स्कूल में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खरसावां व मॉडल स्कूल खरसावां के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य जिला संयोजक सोनू सामल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान मॉडल स्कूल की रूबी महतो, अभिप्रिया पानि, बाबूराम, समा परवीन, तूफान महतो, बादल मुंडरी, भवेश महतो, सागरिका मंडल, संध्या गोस्वामी, लक्ष्मी तांती, झरना मंडल, तनीषा कुमारी, सागर पुष्टि और निरंजन महतो, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खरसावां की रोशनी, सीमा, बबीता, अनीता, लक्ष्मी, सोनम, सदफ, युसरा रहमान, लक्ष्मी जंको, दिशा, सोनिया, सविता, गुरुवारी और पायल, उउवि बुरुडीह के हरेकृष्णा प्रमाणिक, खुशी साहू, सोनाली साहू और सुमित हेंब्रम सहित अन्य विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. शिक्षक जीडी महंत व शिक्षिका शशिबाला बागे ने विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया. यह कार्यक्रम इ-शिक्षा महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में आइसीटी प्रशिक्षक बासंती महतो, सुनीता महतो, पूजा प्रधान व युधिष्ठिर पान का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

