8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में स्वास्थ्य मेला 7 व 9 जनवरी को

सरायकेला : 9 प्रखंडों के सीएचसी व पीएचसी में कुष्ठ, टीबी, कैंसर सहित 28 तरह की जांच सेवाएं मिलेंगी

सरायकेला.

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 और 9 जनवरी को सरायकेला में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा. 7 जनवरी को 2 प्रखंडों व 9 जनवरी को 7 प्रखंडों के सीएचसी में मेला लगेगा. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ. जुझार माझी, डीपीएम विनय कुमार एवं डीपीसी अर्चना तिग्गा ने सोमवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में दी.

मेले का समय और स्थान

सीएस ने बताया कि 6 से 10 जनवरी तक चलने वाले राज्यव्यापी स्वास्थ्य मेले के तहत 7 जनवरी को खरसावां सीएचसी एवं कुकड़ू प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तथा 9 जनवरी को गम्हरिया, चांडिल, राजनगर, ईचागढ़, कुचाई सीएचसी, सीनी पीएचसी एवं नीमडीह सीएचसी में मेला आयोजित होगा. मेला सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

28 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं

स्वास्थ्य मेलों में सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, मोतियाबिंद जांच, दंत चिकित्सा, पोषण परामर्श, कुष्ठ-मलेरिया-टीबी नियंत्रण, टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, कैंसर जागरुकता, आयुर्वेद-होम्योपैथी, डिजिटल हेल्थ कार्ड, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच सहित 28 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होंगी. सभी चिकित्सक, बीपीएम, एएनएम, सहिया सहित कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

4.8 लाख आयुष्मान कार्ड बने

डीपीसी अर्चना तिग्गा ने बताया कि जिले में अब तक 4,80,797 लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया है, जिससे जिला राज्य में 12वें स्थान पर है. मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel