सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां भाजपा के नये जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी ने हरेकृष्णा प्रधान की नियुक्ति की घोषणा शुक्रवार को कर दी. यह घोषणा पार्टी कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक अमर बाउरी और जिला चुनाव प्रभारी जटाशंकर पांडे की ओर से की गयी. घोषणा के साथ ही जिले में पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया. इससे पूर्व 17 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गयी थी, जिसमें तीन नामों की सिफारिश की गयी थी. इन्हीं नामों में से संगठन ने हरेकृष्णा प्रधान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया. घोषणा के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया. हरेकृष्णा प्रधान ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा.सांगठनिक चुनाव के तहत हुआ चयन : अमर बाउरी
चुनाव पर्यवेक्षक व पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि सांगठनिक प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां एक साधारण कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है.मौके पर पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विनोद श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, जगन्नाथ महतो, सह पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, रमेश हांसदा, राजकुमार सिंह, बॉबी सिंह, मीनाक्षी पटनायक उपस्थित थे.
भाजपा के सरायकेला नगर अध्यक्ष बने बीजू दत्ता
सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां जिला के पांच भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी है. जिला चुनाव प्रभारी जटाशंकर पांडे ने मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. इसमें सरायकेला नगर से विजय कुमार दत्ता उर्फ बीजू, राजनगर पूर्वी उज्ज्वल मोदक,आदित्यपुर पूर्वी दिनेश कलांदी, आरआइटी से अभिषेक विशाल व गम्हरिया पूर्वी का मंडल अध्यक्ष अमरेश गोस्वामी को बनाया गया है. वहीं, सरायकेला नगर प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार सिंह को मनोनीत किया गया है. मौके पर बीजू दत्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है. साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

