चौका. ईचागढ़ प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड के छह संकुल की सहायिका व रसोईया ने भाग लिया. इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान संकुल चिपड़ी को मिला. चिपड़ी संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारुणा की गीता देवी को प्रथम व प्राथमिक विद्यालय रुगड़ी बाजार की समना मिश्रा को द्वितीय स्थान मिला. विजेता और उपविजेता को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर बीडीओ एकता वर्मा, चंदन कुमार सिंह, संतोष कुमार महतो, हेमंत कुमार महतो, कृष्णा दास महतो, शक्ति पद महतो, शाहिद अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

