खरसावां.
खरसावां प्रखंड की हरिभंजा पंचायत के वीर बिरसा स्पोर्टिंग क्लब साधुगुटू की ओर 32 टीमों के बीच दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच में गूंजा एफसी सिलडुंगरी की टीम को हराकर गणेश एफसी की टीम विजेता बनी. समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने विजेता गणेश एफसी को पांच हजार, उपविजेता गूंजा एफसी सिलडुंगरी को तीन हजार, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे बुरुसाई एफसी व कर्मा एफसी को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. पहले से लेकर आठवें स्थान तक रहने वाली टीमों को एक-एक खस्सी भी दिया गया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. खिलाड़ियों से अनुशासित होकर खेल भावनाओं के साथ खेलने की अपील की. खेल व खिलाड़ियों के लिए हर तरह से सहयोग का भरोसा भी दिया. इससे पूर्व विधायक दशरथ गागराई ने फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया. मौके पर बासंती गागराई, जानोमाई जामुदा, रानी हेंब्रम, संजय महतो, बबलू हेंब्रम, डुबराय चांपिया, शैलेंद्र महतो, दुर्गा हाइबुरु, कुश हेंब्रम आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

