सरायकेला. सरायकेला मंडलकारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जेल अदालत सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में डीएलएसए सचिव तौसीफ मिराज, न्यायिक पदाधिकारी श्रीमती अनामिका किस्कु, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल सहायक अंबिका चरण पानी, विजय महतो शामिल हुए. जेल अदालत में चार मामलों पर सुनवाई करते हुए तीन बंदियों को कानूनी सहायता दी गयी. मौके पर डीएलएसए सचिव तौसीफ मिराज ने कहा कि जो भी कैदी अपना वकील रखने में असमर्थ हैं या अपना अपील फाइल करने में असमर्थ हैं, उन्हें अन्य कानूनी सहायता के साथ-साथ निशुल्क वकील उपलब्ध कराया जायेगा.
कैदियों की हुई स्वास्थ्य जांच
जेल अदालत के बाद डीएलएसए की ओर से मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया. जेल में बंद कैदियों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में मेडिकल टीम ने बुजुर्ग व बीमार बंदियों की अलग से जांच की. बंदियों की ब्लडप्रेशन, शुगर, हीमोग्लोबिन की रूटीन जांच की गयी. मौके पर जेल अधीक्षक प्रभारी सतेंद्र कुमार महतो, जेलर सोनू कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

