27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, पूर्व सांसद समेत कई लोगों ने जताया शोक, आज होगा अंतिम संस्कार

Gulab Singh Munda Died: सरायकेला के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का चाईबासा के सदर अस्पताल में शनिवार की देर शाम निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा (86) का शनिवार की देर शाम निधन हो गया. वह पिछले एक माह से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनका निधन चाईबासा स्थित सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. उन्होंने बिहार बिधान सभा में 1972 से 1977 तक खरसावां विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. तीन दिन पहले ही उन्हें चाईबासा के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था.

बीते 20 दिनों से छोड़ चुके थे भोजन

गुलाब सिंह मुंडा के पुत्र संजोग बानरा ने बताया कि पूर्व विधायक वे पिछले 20 दिनों से भोजन तक छोड़ चुके थे. उन्हें भोजन के रूप में लिक्विड पेय दिया जा रहा था. शनिवार की देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली.

रविवार को पैतृक गांव कुचाई के तिलोपदा में होगा अंतिम संस्कार

गुलाब सिंह मुंडा के पार्थिव शरीर की अंत्योष्टी रविवार को स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार उनके पैतृक गांव कुचाई के तिलोपदा में किया जायेगा. शनिवार देर रात उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव कुचाई के तिलोपदा लाया गया. उनके परिवार के कई सदस्य दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में रहते हैं. रविवार को परिवार के सभी सदस्य जब पहुंचेंगे उसके बाद ही पार्थिव शरीर की अंत्योष्टी की जायेगी. उनके निधन पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल मुंडा ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

सादगी भरा था गुलाब सिंह मुंडा का जीवन

खरसावां के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा सादगी भरा के जीवन जीते जाते थे. उनकी छवि बेहद मददगार और मिलनसार वाली रही. उन्हें साइकिल पर चलना खूब पसंद था. पूर्व विधायक होते हुए भी अक्सर वे साइकिल घूमते दिख जाते थे.

Also Read: देवघर के मीना बाजार में लगी भीषण आग, 41 दुकानें जलकर राख, ढाई करोड़ का नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel