खरसावां.
खरसावां के मोलाडीह में टुसू मेला व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न क्षेत्रों से लाये गये टुसू प्रतिमाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. पूरा गांव टुसू पर्व के रंग में रंगा नजर आया. इस दौरान लोगों को टुसू गीतों पर झूमते देखा गया. विधायक दशरथ गागराई ने लोगों से अपनी परंपरा और संस्कृति को सहेजते हुए आगे बढ़ने की अपील की. कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में सामाजिक सदभावना बनी रहती है. विधायक दशरथ गागराई ने बुरुडीह टुसू ग्रुप, माहलीसाई टुसू ग्रुप, सरिता महतो टुसू ग्रुप मोलाडीह, मां संतोषी टुसू ग्रुप मोलाडीह व ठाकुर टुसू ग्रुप मोलाडीह को पुरस्कृत किया. इस दौरान विभिन्न खेलों का भी आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. गणित रेस में अभिषेक मंडल व सौरभ मंडल, सामान्य ज्ञान अभिषेक मंडल व अमित मंडल को पुरस्कृत किया गया. साथ ही बालक व बालिका वर्ग के लिए आयोजित मेंढक रेस, टमाटर रेस, सुई-धागा रेस, हंडी फोड़, चम्मस रेस, बैलून फोड़, चेयर रेस, बिस्किट रेस, रस्सी खींच रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान राजाराम महतो, प्रताप महतो, विकास महतो, लाल मोहन महतो, भवेश मिश्रा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

