चांडिल : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के पारडीह कालीमंदिर के समीप बिजली विभाग के सब स्टेशन में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना मंगलवार शाम तीन बजे के आसपास की है. पारडीह काली मंदिर सब स्टेशन से जमशेदपुर व मानगो क्षेत्र में भी बिजली की आपूर्ति होती है. कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल को दी. आग बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी मशकत के पश्चात आग को काबू में किया गया. आग लगने से बिजली विभाग को काफी नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है