सरायकेला. सरायकेला के बड़ाकांकड़ा स्थित उषा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर जीएनएम तृतीय वर्ष और एएनएम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. निदेशक रितुराज सिंह ने कहा कि नर्सिंग सेवा और करुणा का प्रतीक पेशा है, जिसमें मानवता सबसे बड़ी शक्ति है. उन्होंने विद्यार्थियों को जीवनभर निष्ठा और जिम्मेदारी से सेवा करने की प्रेरणा दी. जूनियर छात्रों ने सीनियरों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें गीत, नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियां शामिल रहीं. कार्यक्रम में चंद्रांशु कुमार को मिस्टर फेयरवेल व अंजलि लोहार को मिस फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया. कॉलेज प्रशासन ने पासआउट छात्रों को स्मृति चिह्न प्रदान किया .मौके पर वाइस प्रिंसिपल नीतू उपाध्याय मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

