खरसावां. खरसावां के प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मौके पर स्कूलों में शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने व स्कूलों का सही ढंग से संचालन करने के लिए प्रधान शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरणी देने, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ऑनलाइन कर प्रमाण पत्र समर्पित करने, मध्यान्ह भोजन व एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बीइइओ ने जन जातीय गौरव दिवस के लिंक को भरने, डहर-2.0 पोर्टल में हैबिटेशन मैपिंग का डाटा अपलोड करने व वीरगाथा 5.0 में रजिस्ट्रेशन कराने के संबंध में जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

