खरसावां. प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) वाले गांवों की तस्वीर बदलने की दिशा में सार्थक पहल साबित हो रहा है. अभियान से पीवीटीजी परिवारों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आ रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई, चांडिल और नीमडीह प्रखंडों में आदिम जनजाति समुदायों तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) की ओर से पीवीटीजी परिवारों के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है. इसके तहत स्वरोजगार, स्वास्थ्य, आधार पंजीकरण, अधोसंरचना विकास और आवास योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गयी है. केंद्र सरकार का यह अभियान पीवीटीजी समुदायों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस कदम साबित हो रहा है. यह पहल सामाजिक न्याय और प्रशासनिक प्रतिबद्धता दोनों का उदाहरण है.
हस्तशिल्प से आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम:
नीमडीह प्रखंड के केतुंगा, सामानपुर और आसपास के गांवों में पीवीटीजी समुदाय की महिलाएं तथा कारीगर सबई घास और बांस से टोपी, गिफ्ट हैंपर, लैंप, टोकरी आदि उत्पाद तैयार कर रहे हैं. ये हस्तनिर्मित वस्तुएं स्थानीय बाजारों में बिक रही हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर जीवन की नयी दिशा मिली है. चांडिल प्रखंड के मातकमडीह, हेंसाकोचा और आसनबनी गांवों में वन धन विकास केंद्रों के माध्यम से महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर दोना-पत्तल निर्माण और बांस शिल्प कार्यों में संलग्न हैं. इससे ग्रामीणों के लिए आजीविका के अवसर बढ़े हैं.624 पीवीटीजी परिवारों को मिला लाभ:
सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई, चांडिल और नीमडीह प्रखंडों के 42 गांवों/टोला में कुल 624 पीवीटीजी परिवारों के 2353 सदस्य (1184 पुरुष और 1169 महिलाएं) पीएम जनमन अभियान से जुड़े हैं.नीमडीह प्रखंड
मधुपुर (भांगाट), बाडेदा सबर टोला, बुरुडीह सबर बस्ती, पोडाडीह, हाडुबेड़ा सबर बस्ती, फारेंगा, चालियामा-बिंदुबेड़ा, सामानपुर, मालुका-राजागोड़ा, तेंतलो, तेनकोचा कुल परिवार: 261 , कुल आबादी: 922चांडिल प्रखंड
रायाड़दा-डूंगरीडीह, बाडेदा, पासनडीह, हाडीकोचा, गांगुकोचा, मातकमडीह, गुटीउली, तुलग्राम-कोडाबुरु, तिरुलडीह, कदमबेड़ा, माचाबेडा, दिगारदा, डूंगरीडीह, कांकीबेडा-जिककोचा, जवारदा कुल परिवार: 325 , कुल आबादी : 1292कुचाई प्रखंड
बीरगामडीह, जोड़ा सरजामकुल परिवार : 38 कुल आबादी: 139डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

