राजनगर.
राजनगर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं का डीडीसी सुश्री रीना हांसदा ने शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग मद से स्वीकृत कार्यों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालय परिसरों व बस स्टैंड निर्माण की प्रगति का विस्तृत आकलन किया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए. उन्होंने चेताया कि किसी भी कार्य में लापरवाही या अनावश्यक विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. डीडीसी ने विभिन्न योजनाओं से जुड़े अभिलेखों की जांच कर उनके सुव्यवस्थित व अद्यतन संधारण की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि रिकॉर्ड संधारण में कोई त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी. लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित है.विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा
स्थल निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालय परिसरों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पोषण सामग्री और अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की. डीडीसी ने निर्देश दिया कि मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध करायी जाए और आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र पूरे किये जाये.
मॉडल मनरेगा पार्क पर ग्रामीणों से चर्चा
जोनबानी पंचायत के ऑटोडीह गांव में मनरेगा कन्वर्जेंस मॉडल के तहत प्रस्तावित मॉडल मनरेगा पार्क के विकास को लेकर ग्रामीणों के साथ विस्तृत बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीणों की सहभागिता से समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जायेगी, जिससे स्थानीय समुदाय को एक उपयोगी सार्वजनिक स्थल मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

