9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : ओड़िया भाषा-संस्कृति, कला, खेल व शिक्षा को सशक्त बनाने पर जोर

खरसावां. जीनियस ग्रुप का री-यूनियन कार्यक्रम आयोजित

खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता आशुतोष आचार्य की अध्यक्षता में जीनियस ग्रुप का री-यूनियन कार्यक्रम हुआ. इसकी शुरुआत उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. मुख्य अतिथि राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक हरिश्चंद्र आचार्य ने खरसावां की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला. जीनियस ग्रुप के अश्विनी दाश ने कहा कि खरसावां में ओड़िया भाषा, संस्कृति, कला, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में जागरुकता लाने का प्रयास हो रहा है.

अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिभाएं सम्मानित

कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इनमें राष्ट्रीय तीरंदाज सुमन गोप व माधो बिरुवा, मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां की संधा पुरती, प्रोजेक्ट हाई स्कूल खरसावां की जेनाव खातून, मॉडल स्कूल खरसावां के मंटू महतो, एनएमएमएस की परीक्षा में राज्य टॉप टेन में स्थान बनाने वाली छात्रा अभिप्रिया पाणी शामिल रहे. वहीं, खरसावां की नाट्य संस्था ( ओपेरा पार्टी) के निदेशक व वरिष्ठ कलाकार, श्री राम कृष्ण ओपेरा के सूर्य कुमार पति, वीणा पाणि ओपेरा के दाताकर्ण बेहेरा व चन्द्र शेखर साहु, महावीर संघ ओपेरा के सुशांत षाड़ंगी, जय शिव शंकर ओपेरा के हरिशंकर मंडल, मां काली ओपेरा बूढ़ीतोपा के सच्चिदानंद प्रधान व रंजन प्रधान, शिव शंभू ओपेरा सरगापोशी के किशोर कुमार प्रधान व परमेश्वर प्रधान को सम्मानित किया गया.

पुरानी यादें ताजा कर भावुक हुए ग्रुप के सदस्य

कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे सदस्य पुरानी यादें ताजा कर भावुक हो गये. आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने की बात कही. कार्यक्रम में मनबोध कुमार मिश्र, शुभेंदु कुमार सतपथी, अश्विनी कुमार दाश, विजय पाणी, सपना दास, राजेश साहू, उत्तम साहु, दिलीप कुमार दास, सुनील कुमार पात्र, मदन मोहन मोदक, गायत्री नन्दा, बेहुला महतो, कल्पना मिश्र, भागीरथी दे, विरोजा पति, गौरीशंकर मंडल, दीपक पट्टनायक, गणेश साथुआ, शिवशंकर सोनार, सुमंत चन्द्र मोहंती आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel