खरसावां.
आगामी एक जनवरी 2026 को खरसावां में होने वाले शहीद दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक दशरथ गागराई ने शहीद दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि देने आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत दिउरी द्वारा पूजा-अर्चना से होगी. इसके बाद श्रद्धांजलि समारोह प्रारंभ होगा. प्रशासन ने विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, पानी, शौचालय, पार्किंग और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. शहीद पार्क परिसर की सफाई और रंग-रोगन जल्द पूरा करने को कहा गया. पार्क में जूता-चप्पल पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके लिए अलग स्टैंड बनाया जायेगा. एक नियंत्रण कक्ष और महिला-पुरुष वालंटियर्स की ड्यूटी तय की गयी. खरसावां प्लस हाई स्कूल मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनाया जायेगा. इस वर्ष करीब 400 वालंटियर्स तैनात रहेंगे, जिनके लिए पोशाक की व्यवस्था सीएसआर मद से श्री सीमेंट कंपनी द्वारा की जायेगी. बैठक में श्री सीमेंट कंपनी के संतोष उपाध्याय, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, जिप सदस्य कालीचरण बानरा व सावित्री बानरा, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, सांसद प्रतिनिधि छोटेराय किस्कू व कोंदो कुंभकार, उमेश बोदरा, बाबूराम सोय, मनोज सोय, सुनीता तापे, अरुण जामुदा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

