खरसावां.
खरसावां व सरायकेला वन क्षेत्र से सटे गांवों में इन दिनों जंगली हाथी धान की तैयार फसल को बर्बाद कर रहे हैं. हाथियों ने बुधवार की रात खरसावां के काशीडीह जंगल से सटे खेतों में धान की फसल को खाने के साथ साथ पैरों से रौंद कर बर्बाद किया. किसानों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को सरायकेला वन क्षेत्र के सीनी की ओर खदेड़ दिया. इसके बाद हाथी गोपालपुर, पदमपुर, सेरेंगदा, महादेवपुर आदि गांवों के खेत-खलिहान में पहुंच गया. यहां धान की फसल को बर्बाद किया. धान की फसल को खाने के साथ पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया.किसानों ने मुआवजा की गुहार लगायी
पीड़ित किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगायी है. वन विभाग की टीम ने खेतों में पहुंच कर जंगली हाथी द्वारा किये गये नुकसान का जायजा लिया. किसानों को नुकसान के मुआवजे के लिए आवेदन करने को कहा है.सीनी में पहुंचे हाथी, किसान भयभीत
इधर, सीनी के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी के पहुंचने से किसान भयभीत हैं. शाम होते ही हाथियों के चिंघाड़ से गांव दहल रहे हैं. किसानों का कहना है कि वन विभाग की अनदेखी के कारण हाथी आबादी क्षेत्र में घूम रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

