खरसावां.
धान की कटाई का कार्य शुरू होते ही खरसावां वन क्षेत्र के गांवों में जंगली हाथियों ने दस्तक दे दी है. रविवार की रात करीब एक दर्जन जंगली हाथी रामपुर के जंगल में पहुंच गये हैं. रविवार की रात जंगली हाथियों ने रामपुर गांव के छूटनु महतो, रोहिना महतो व दुर्गा बोईपाई के खेत में पहुंच कर धान की फसल को खाने के साथ रौंद कर बर्बाद कर दिया. सोमवार को अहले सुबह पास के जंगल में चले गये. हाथियो के झुंड में दो दंतैल हाथी भी है. किसानों ने सोमवार को खरसावां के वन विभाग स्थित कार्यालय पहुंच कर हाथियों द्वारा धान की फसल बर्बाद किये जाने की जानकारी दी. साथ ही विभाग से मुआवजा भी मांगा. मालूम हो कि खरसावां में करीब दो साल बाद जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा है. जंगली हाथियों के खरसावां आने की सूचना से किसान भयभीत हैं. किसानों ने वन विभाग से जंगली हाथियों को खदेड़ने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

