खरसावां. खरसावां के ब्लू बेल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की 25वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, मानवाधिकार कार्यकर्ता अनूप सिंहदेव, मो. दिलदार, मो. मुसाहिद खान और स्कूल के प्राचार्य डोमनिक राज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छोटराय किस्कू ने कहा कि छात्र जीवन में वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन प्रेरणा का कार्य करते हैं.
उन्होंने बच्चों को समय प्रबंधन और निरंतर परिश्रम के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी. साथ ही बताया कि उनका पुत्र भी इसी स्कूल से पढ़कर डॉक्टर बना, जिससे शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. अनूप सिंहदेव ने कहा कि शिक्षा सामाजिक विकास की आधारशिला है. इसके बिना समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से इस क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिला है. मो. दिलदार ने शिक्षा को संस्कार बताते हुए कहा कि यह व्यक्ति को महान बना देती है, चाहे उसका जन्म किसी भी स्थिति में क्यों न हुआ हो. प्राचार्य डोमनिक राज ने बताया कि स्कूल की स्थापना 25 वर्ष पहले शिक्षा की ज्योति जलाने के उद्देश्य से की गयी थी, जो आज भी प्रगति की राह पर अग्रसर है. उन्होंने अनुशासन, समय प्रबंधन और असफलता से हार न मानने की सीख दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बच्चों का मन मोहा:
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. मनमोहक नृत्य और संगीत कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. बच्चों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से देश की “अनेकता में एकता ” की भावना को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया. विद्यार्थियों ने तेरी मिट्टी में मिल जावा, बम-बम भोले मस्ती में डोले, जीवन के दिन छोटे सही, हम भी बड़े दिलवाले, ऑल इज वेल, बचपन का वो आंगन कहां, हर तरफ हर जगह हर कहीं पे है जैसे गीतों पर प्रस्तुतियां दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

