सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के उमवि उकरी में शुक्रवार को प्राचार्य विजय महतो की अध्यक्षता में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड साधनसेवी गौतम कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के छह ग्रुप ने हिस्सा लिया. इसमें दुर्गा रानी महतो, शीतल सुहाना एवं खुशी महतो के ग्रुप ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार प्रिय महतो, शिवानी बोदरा, खुशी नायक एवं महिमा हेंब्रम के ग्रुप को मिला. वहीं छात्रा आफरीन, सुमैया एवं साइबा परवीन ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा. मौके पर गौतम कुमार ने कहा कि दीपावली दीपों का त्योहार है. दीपावली में सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान अवश्य रखें. प्रधानाध्यापक ने कहा कि दीपावली सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का संदेश देता है. उन्होंने बच्चों से पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

