चांडिल. आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर लगने वाले चार दिवसीय जयदा मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मेला में नियमित साफ-सफाई और कचरा निस्तारण की व्यवस्था की जायेगी. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग शौचालय, गोताखोरों की तैनाती, पर्याप्त लाइटिंग व मेडिकल सहायता केंद्र स्थापित होंगे. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की ढील न बरतने का निर्देश दिया है. छेड़खानी व चोरी जैसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. मेला क्षेत्र में मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि चांडिल व चौका थाना पुलिस प्रतिदिन ड्रोन से निगरानी करेगी. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मकर संक्रांति मेला को सुरक्षित, स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिंहा, चांडिल सीओ प्रदीप कुमार महतो, ईचागढ़ बीडीओ एकता वर्मा, नीमडीह बीडीओ कुमार एस अभिनव, चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ, चौका थाना प्रभारी सोनु कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

