सरायकेला. सरायकेला स्थित परिसदन में शुक्रवार को जिला कांग्रेस की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राज बागची ने की. बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी देने पर विचार-विमर्श किया गया. निर्णय हुआ कि जिले के तीन निकाय आदित्यपुर नगर निगम, सरायकेला नगर पंचायत व कपाली नगर परिषद में कांग्रेस पूरा दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी. तीनों निकाय में वार्ड पार्षद, मेयर व अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता व नेता 20 जनवरी तक जिलाध्यक्ष के समक्ष आवेदन करें.
मेयर व अध्यक्ष के आवेदन प्रदेश कमेटी को भेजे जायेंगे:
मेयर व अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त आवेदनों को प्रदेश कमेटी को भेजा जायेगा. पैनल कमेटी उम्मीदवार तय करेगी. वहीं, पार्षद के लिए जिला स्तर पर गठित पांच सदस्यीय कमेटी उम्मीदवार तय करेगी. निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे को अधिकृत किया गया.
कांग्रेस का समर्थन करे झामुमो : राज
जिलाध्यक्ष राज बागची ने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सुनामी है. विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी एनडीए का सूपड़ा साफ हो जायेगा. विस व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सीट झामुमो को दी थी. निकाय चुनाव में झामुमो कांग्रेस का समर्थन करे.
अधिक से अधिक सीटें जीतेंगे : छोटराय
प्रदेश कांग्रेस सचिव छोटराय किस्कू ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी. अधिक से अधिक जीतेगी. कालीपद सोरेन ने जीत पर चर्चा की. मौके पर देबु चटर्जी, राणा सिंह,अंबुज पांडे, युकां अध्यक्ष राजाराम पाडिया, सांसद प्रतिनिधि सह जिला महासचिव सुरज महतो, दिवाकर झा, संतोष कुमार सिंह, राहुल यादव, रामचंद्र लोहार, सिद्धू मुंडा, शानूर रहमान, अकबर जिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

