खरसावां.
कुचाई प्रखंड की रुगुडीह पंचायत के धुनाडीह गांव में शुक्रवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विशेषज्ञ डॉ. पंकज सेठ ने किसानों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती के तौर-तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने फसलों को रोग, कीट और खरपतवार से सुरक्षित रखने के उपायों के साथ फसल प्रबंधन के व्यावहारिक गुर सिखाये. डॉ. सेठ ने किसानों को बताया कि उचित प्रबंधन से न केवल उपज में वृद्धि संभव है, बल्कि रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से भी बचा जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने किसानों के सवालों के जवाब भी दिये तथा फील्ड डेमो (प्रदर्शन) कर तकनीकी जानकारी साझा की. बीटीएम राजेश कुमार ने किसानों से खेती में नयी तकनीकों को अपनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आधुनिक पद्धतियों से किसान कम लागत में अधिक उत्पादन हासिल कर सकते हैं. साथ ही, सरकार की ओर से संचालित कृषि योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस अवसर पर बीएओ लिमुनुस हेंब्रम, मुखिया करम सिंह मुंडा सहित कई किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

