सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. डीसी ने सत्र 2025-26 से कक्षा 1 से 10 तक संचालित प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रखंडवार जानकारी हासिल की. प्रखंडों से प्राप्त सूची का सत्यापन कर पात्र लाभुकों को छात्रवृत्ति राशि का समयबद्ध भुगतान का निर्देश दिया. लक्ष्य के विरुद्ध शेष लाभुकों को साइकिल वितरण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये. बैठक में पीएम जनमन योजना व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की योजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने सभी लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने तथा लंबित योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण कर धरातल पर उतारने को कहा. संबंधित पदाधिकारी योजनाओं का प्रखंड स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. बैठक में डीडब्ल्यूओ गोपी उरांव, डीएओ रोशन नीलकमल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

