13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : धरती आबा के संघर्ष समाज की प्रेरणा

कुचाई : बकास्त मुंडारी खुंटकट्टी रक्षा व विकास समिति ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी

खरसावां.

कुचाई प्रखंड के दलभंगा में बकास्त मुंडारी खुंटकट्टी रक्षा एवं विकास समिति (39 मौजा) की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत पाहन जोगेंद्र मुंडा और लखीराम मुंडा ने मुंडारी परंपरा के अनुसार भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा एवं शिलापट्ट पर पूजा-अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और शहादत को नमन करते हैं. उनका जीवन संघर्ष हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है और उनके विचार हमेशा हमें राह दिखाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से प्रेरणा लेकर राज्यहित में कार्य करने की आवश्यकता है.

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि झारखंड के अमर वीर शहीदों और महान आंदोलनकारियों के सपनों को राज्य सरकार साकार करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. सभी विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

आदिवासी समाज के लिए स्वाभिमान के प्रतीक थे धरती आबा

मीरा मुंडामीरा मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा एक महान क्रांतिकारी के साथ-साथ आदिवासी समाज के लिए आशा, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक थे. सभी को मिल कर भागवान बिरसा के सपनों को पूरा करना है. जनजातीय गौरव दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर जनजातीय समाज को बधाई दी. उन्होंने इस दिन की महत्ता पर भी जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर बासंती गागराई, मीरा मुंडा, मानसिंह मुंडा, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, लखीराम मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, रेखामनी उरांव, करम सिंह मुंडा, दशरथ उरांव, गुड्डी देवी, बैकुंठ सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, मोहन लाल मुंडा, मधुसूदन मुंडा, स्टीफन मुंडा, भरत सिंह मुंडा, राज बागची, छोटराय किस्कू, उदय सिंहदेव, मंगल मुंडा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित: कुचाई के दलभंगा में बिरसा जयंती कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नृत्य मंडलियों ने जनजातीय नृत्य पेश कर समां बांधा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया. इस दौरान राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने वाली रीता सरदार व डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीतने वाले विजय कुमार दास को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel