खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला के अंतिम छोर पर कुचाई प्रखंड की रुगुडीह पंचायत के नीमडीह गांव में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. विधायक दशरथ गागराई की पहल पर पहली बार गांव में जिला प्रशासन के पदाधिकारी पहुंचे. जनता दरबार में विधायक दशरथ गागराई, डीसी नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश कुमार लुणायत समेत अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में पानी, बिजली, सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य, पेंशन से जुड़ी समस्याएं सामने आयी. जनसमस्याओं का समाधान करने के प्रति लोगों को आश्वस्त किया गया.
24 स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी गयी जानकारी :
जनता दरबार में अलग-अलग विभागों से करीब 24 स्टॉल लगा कर लोगों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन भी लिये गये. जनता दरबार में एडीसी जयवर्द्धन कुमार, डीडीसी रीना हांसदा, एसडीओ निवेदिता नियती, डीएसडब्ल्यू श्वेता ठाकुर, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, प्रमुख गुड्डी देवी, जिप सदस्या जींगी हेंब्रम, मुखिया करम सिंह मुंडा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.12.28 करोड़ से पांच सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास
जनता दरबार में विधायक दशरथ गागराई ने 12.28 करोड़ से कुचाई प्रखंड की पांच महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सियाडीह से गेरुपानी पानी (5.95 किमी), जोजोहातु से लुपुंगडीह तक (3.38 किमी), बिजार से जोजोहातु तक (3.47 किमी) दलभंगा से धुनाडीह तक (3.06 किमी) व पारेया से देशवा पहाड़ तक (1.88 किमी) पथ के सुदृढ़ीकरण का कार्य शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इन सड़कों के बनने से कुचाई प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों के बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.ग्रामीणों में परिसंपत्तियां बंटीं
जनता दरबार में विधायक, डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों में अलग-अलग विभागों से परिसंपत्तियां बांटीं. साथ ही कई योजनाओं की स्वीकृति पत्र दी गयी. जेएसएलपीएस की ओर से महिला समितियों में चेक, किसानों में बीज, स्कूली बच्चों में साइकिल, छात्राओं में सावित्री बाई फूले योजना का प्रमाण पत्र, अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया. इस दौरान बच्चों की मुंहजुट्ठी करायी गयी. साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी करायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है