राजनगर.
सिदो-कान्हू चौक स्थित झामुमो कार्यालय में शनिवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. सांसद जोबा माझी ने भगवान बिरसा मुंडा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, शहीद निर्मल महतो एवं दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सांसद ने कहा कि झारखंड राज्य लंबे संघर्ष, असंख्य बलिदानों और जनांदोलनों की देन है. इसलिए इसके विकास और पहचान को आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में रामसिंह हेम्ब्रम, बिशु हेम्ब्रम, दुर्गालाल मुर्मू, घासीराम सोरेन, सुबल महतो, उदित महतो, कमलेश्वर महतो, बंगाल मार्डी, रवि मांझी, अनंत साहू, संजय हांसदा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

