सरायकेला.
समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. यहां विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने कुछ समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया. कुछ मामलों का संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में खरसावां की बुरुडीह बाइपास सड़क के निर्माण कार्य से संबंधित मुआवजा भुगतान में अनियमितता बरतने, मंईयां सम्मान योजना का लाभ प्राप्त नहीं होने, अबुआ आवास योजना की सूची में चयनित होने के पश्चात आवास का लाभ प्राप्त नहीं होने जैसी समस्याओं से अवगत कराया. इसके अलावा दिव्यांग को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने, चापाकल निर्माण, ग्राम/पंचायत गोपीडीह में मोबाइल टॉवर स्थापना करने का आग्रह किया गया.मिलन चौक से जुड़ने वाली सड़कों पर हो रहीं दुर्घटनाएं, स्पीड ब्रेकर की मांग
जनता दरबार में सरायकेला अंचल के शासन गांव से अखाड़ा शाल मुख्य पथ तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण करने, मिलन चौक से जुड़ने वाली विभिन्न सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर बनाने और मुरुप पंचायत के नारायणडीह ग्राम स्थित विद्यालय के दो जर्जर कक्षा की मरम्मत करने या नया भवन बनाने, राशन कार्ड निर्गमन और विधवा पेंशन स्वीकृति करने को लेकर आवेदन दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

