9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : उपायुक्त ने सीएम एक्सीलेंस स्कूलों का निरीक्षण कर छात्रों से किया संवाद

विद्यालयों की व्यवस्थाएं परखी, विद्यार्थियों को दिये सफलता के टिप्स

सरायकेला. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सीएम एक्सीलेंस स्कूल के तहत संचालित कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय और नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में आइसीटी लैब, साइंस लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय सहित अन्य संसाधनों का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर विज्ञान एवं मानविकी विषयों पर कक्षा संचालित की.

आइसीटी लैब का निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर

केवीपीएस स्कूल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आइसीटी लैब में कार्यरत शिक्षक से कंप्यूटर शिक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी ली और निर्देश दिया कि निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण एवं पाठ्यक्रमानुसार शिक्षा दी जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को सीबीएसइ पैटर्न पर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है. पुस्तकालय निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभिन्न विषयों की उत्कृष्ट पुस्तकों की सूची तैयार की जाये और पुस्तकालय को ज्ञानवर्धक एवं करियर उन्मुख पुस्तकों से समृद्ध किया जाए.

छात्रों के साथ संवाद, विषय की समझ का मूल्यांकन

उपायुक्त ने केवीपीएस प्लस टू और नृपराज प्लस टू विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं से बातचीत की और गणित, विज्ञान एवं मानविकी विषयों को लेकर उनकी समझ और ग्रहण क्षमता का मूल्यांकन किया. उन्होंने छात्रों को जटिल विषयों को सरलता से समझने के लिए उपयोगी अध्ययन टिप्स भी दिये और विषयों की व्यावहारिक उपयोगिता पर भी चर्चा की. निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel