खरसावां. सरायकेला के धातकीडीह गांव में सर्पों की देवी मां मनसा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गयी. पूजा कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा से हुई. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेते हुए गांव के चारों दिशाओं में भ्रमण करते दिखे. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ गांव के वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण :
पूजा स्थल पर पहुंचने के बाद पंडित रामानाथ होता एवं रूपक होता ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की. इसके पश्चात परंपरागत रीति से मां मनसा की पूजा संपन्न करायी गयी. इस अवसर पर ग्रामवासी निर्जला उपवास रखकर पूजा में सम्मिलित हुए और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, वैभव तथा निरोग जीवन की कामना की. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

