17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : खोकरो गांव में प्रदूषण के खिलाफ लोगों में आक्रोश

बदबू और मच्छरों से लोगों को हुआ जीना मुहाल, ग्रामीण बोले-बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छ हवा से नहीं करेंगे समझौता

राजनगर. राजनगर प्रखंड की गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत खोकरो गांव में मंगलवार को वायु प्रदूषण के मुद्दे पर ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता साहेब राम हांसदा ने की. बैठक में ग्रामीणों ने गांव में संचालित पोल्ट्री फार्म (अंडा उत्पादन केंद्र) से फैल रहे प्रदूषण और दुर्गंध के प्रति कड़ा विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि यह पोल्ट्री फार्म गांव से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. फार्म से उठने वाली तेज़ बदबू और मक्खी-मच्छरों के प्रकोप ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि फार्म से निकलने वाले अपशिष्ट और दुर्गंध के कारण आसपास के घरों में रहना दूभर हो गया है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि गांव में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. वहीं, फार्म से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाटी के बच्चे भी बदबू और मच्छरों से परेशान हैं, जिससे पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा है. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में पोल्ट्री फार्म को तत्काल बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि गांव की स्वच्छ हवा और बच्चों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव में प्रदूषण की समस्या पर रोक लग सके. बैठक में साहेब राम हांसदा, सुकुमार हेम्ब्रम, दिलीप सोरेन, बिनोद हांसदा, मंगरा टुडू, बिरसा हेम्ब्रम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel