11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सरायकेला मार्केट कॉम्प्लेक्स का आवंटन रद्द करने पर बनी सहमति

आधारभूत संरचना के विकास को लेकर मांगा गया प्रस्ताव

सरायकेला. कोर्ट मोड़ स्थित जिला परिषद (जिप) के मार्केट कॉम्प्लेक्स का आवंटन अब रद्द किया जायेगा. इसका मुख्य कारण वर्षों से किराया का भुगतान नहीं किया जाना है. शुक्रवार को जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद बोर्ड की बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि मार्केट कॉम्प्लेक्स के लिए किये गये एकरारनामा का नियमपूर्वक पालन नहीं हो रहा है. किरायेदारों द्वारा लंबे समय से किराया नहीं जमा करने के कारण विभाग को राजस्व की भारी हानि हो रही है. इस मामले में चार बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसके बावजूद किराया जमा नहीं होने पर आवंटन रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिप अध्यक्ष ने बैठक में सरकार के निर्देशों के अनुरूप पंचायती राज व्यवस्था की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए जिप सदस्यों से प्रस्ताव देने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावों में जिला परिषद कार्यालय के सौंदर्यीकरण, पंचायत भवनों के मरम्मत, चहारदीवारी निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को शामिल किया जाए. विभाग से स्वीकृति मिलते ही इन कार्यों को शुरू किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के वे सभी हाट-बाजार जिनकी अभी तक बंदोबस्ती नहीं हुई है, उनका अविलंब बंदोबस्ती सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही 15वें वित्त आयोग के तहत चयनित योजनाओं और जिनकी निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन पर तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए. भुगतान में किसी भी प्रकार की देर न होने पर भी जोर दिया गया, ताकि योजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी रीना हांसदा समेत कई जिप सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel