हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार दोपहर एक बार फिर बांकसाई के पास दर्दनाक दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के चौके गांव निवासी लालटू प्रामाणिक (25) के रूप में की गयी है. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की बतायी जाती है.
वाहन छोड़कर चालक हुआ फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लालटू प्रामाणिक अपनी बाइक (जेएच 05 डीयू 3609) से चाईबासा की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक काफी दूर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को कुजू स्थित पेट्रोल पंप में छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा शव को उठाने की कोशिश की गयी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया. करीब डेढ़ बजे से लगा जाम रात के आठ बजे हटा. थानेदार चंचल कुमार, बीडीओ मलय कुमार,सीओ श्रवण कुमार झा, एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, इंस्पेक्टर के काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग सरकारी प्रक्रिया के तहत राशि देने की बात पर मान गए. इसी तरह जाम हाटने के बाद यातायात सामान्य हो गया.बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर ग्रामीणों में आक्रोश, नो इंट्री की मांग तेज
ग्रामीणों ने कहा कि हाता-चाईबासा मार्ग (एनएच-220) और एनएच-75ई पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के बावजूद नो इंट्री लागू नहीं की गयी है. इसी मांग को लेकर कुछ समय पूर्व चाईबासा तांबो चौक में प्रदर्शन हुआ था, जिसमें पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज तक करना पड़ा था. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया. कुजू क्षेत्र में ही 20 दिन पहले चाटे गोडसोरा की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है और अब एक माह भी नहीं बीता कि फिर एक और हादसा हो गया.
सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार
आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी और वाहन मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मृतक लालटू प्रामाणिक मिडकी गांव में सैलून की दुकान चलाता था. वह अविवाहित था और अपने माता-पिता के साथ रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

