खरसावां.
कुचाई के गालूडीह पोस्टऑफिस में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक हपावत दयाकर (25) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हपावत दयाकर कुचाई के रेगाडीह में एक किराये के घर में रहकर ड्यूटी करता था. मंगलवार की रात ड्यूटी से लौटने के बाद बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान तिलोपदा पंचायत के रेगाडीह गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब तीन-चार फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े बाइक व शव को देखने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. फिर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में रख दिया गया है.एक साल पूर्व मिली थी नौकरी
कुचाई के गालूडीह पोस्टऑफिस में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक हपावत दयाकर मूल रूप से तेलंगाना के मौउबाद जिले के अमरसिंहतोड़ा गांव का रहने वाला था. करीब एक साल पूर्व उसे नौकरी मिली थी. वह रेगाडीह में रहकर नौकरी कर रहा था. कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि मृतक के परिवारों को भी सड़क दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है. परिजन तेलंगाना से कुचाई के लिए रवाना हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

