11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : डीएसओ के आश्वासन के बाद डीलरों ने हड़ताल वापस ली

जिला में एक सितंबर से 11 माह के बकाया कमीशन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे जविप्र के दुकानदारों ने हड़ताल को 30 सितंबर तक स्थगित कर दिया.

सरायकेला.

जिला में एक सितंबर से 11 माह के बकाया कमीशन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे जविप्र के दुकानदारों ने हड़ताल को 30 सितंबर तक स्थगित कर दिया. बताया कि डीएसओ के आश्वासन के बाद राशन डीलरों ने यह फैसला लिया. हड़ताल समाप्ति के बाद सरायकेला धर्मशाला में जविप्र दुकानदारों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र उरांव ने की. बैठक में हड़ताल समाप्ति को लेकर चर्चा करते हुए 30 सितंबर तक अल्टीमेटम दिये जाने की बात कही गयी. राजेंद्र उरांव ने बताया कि 11 माह के बकाया कमीशन के भुगतान की मांग को लेकर जिले के सभी दुकानदार एक सितंबर से हड़ताल पर थे.

जिले के सभी प्रखंडों में डीलरों द्वारा अनाज का उठाव भी कर लिया गया है. बरसात में अनाज के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. जनहित में डीलरों द्वारा यह फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि डीएसओ ने दुर्गा पूजा को देखते हुए हड़ताल वापस लेने की बात कही. संघ की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. उरांव ने कहा कि अगर 30 सितंबर तक कमीशन का भुगतान नहीं किया जाता है तो संघ पूरे प्रदेश में हड़ताल की घोषणा करेगी. बैठक में संघ के धीरेन बास्के, भुवनेश्वर मुंडा, रंजीत महाली, अनिल चंद्र रजक, शिवचरण उरांव, रंजीत माझी, पप्पू राय, कविता देवी, भगत राम हजाम, मनोरमा देवी, रीतिका मुखी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel