सरायकेला. गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को सीनी के एग्रिको फार्म में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह में 12 विभाग अपनी-अपनी थीम पर झांकियां प्रस्तुत करेंगे. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवहन, ग्रामीण विकास, अग्निशमन, पेयजल सहित अन्य विभाग शामिल रहेंगे. झांकियों में सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, सरकार की उपलब्धियां, जिले की संस्कृति और विकास यात्रा को जन-आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शित करने पर बल दिया गया.
नगर की साफ-सफाई व व्यवस्था करने का निर्देश:
डीसी ने नगर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों समारोह स्थल की साफ-सफाई, समतलीकरण, पेयजल एवं शौचालय की उचित व्यवस्था समय से की जाए. नगर के प्रमुख चौक-चौराहों की विशेष साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. मुख्य समारोह में सर्वश्रेष्ठ तीन प्लाटून, तीन झांकियां तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित होगी. विभिन्न बलों एवं विद्यालयों के कुल 10 प्लाटून समारोह में भाग लेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, एसडीओ सरायकेला अभिनव प्रकाश, डीआरडीए निदेशक अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, चांडिल एसडीओ विकास राय, नगर आयुक्त रवि प्रकाश, डीटीओ गिरिजा शंकर महतो, डीएसओ पुष्कर सिंह मुंडा, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.झंडोत्तोलन कार्यक्रम
– उपायुक्त गोपनीय शाखा : 08:15 बजे पूर्वाह्न
– पुलिस अधीक्षक गोपनीय शाखा : 08:30 बजे पूर्वाह्न– मुख्य समारोह स्थल, बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला : 09:10 बजे पूर्वाह्न
– समाहरणालय : 10:10 बजे पूर्वाह्न– पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10:30 बजे पूर्वाह्न
– पुलिस लाइन, दुगनी : 11:00 बजे पूर्वाह्नडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

