राजनगर. हाता–चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर केशारगाड़िया गांव के पास गुरुवार को हाइवा व बोलेरो की भिड़ंत हो गयी, जिसमें बोलेरो सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये, वहीं हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. घायलों की पहचान राजनगर प्रखंड के एदल गांव निवासी प्रह्लाद पान (52 ) और सिमांत मार्डी (60) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि प्रह्लाद पान का पैर दुर्घटना में टूट गया है, जबकि सिमांत मार्डी को शरीर में गंभीर चोटें आयी हैं.
दोनों घायल एदल गांव के रहने वाले हैं :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा (जेएच-05 सीएन-1384) चाईबासा की ओर जा रहा था. जबकि बोलेरो (जेएच-05 सीजे-2794) राजनगर से आ रही थी. तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

