सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां जिले में इस वर्ष नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है. अचानक तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम में आये इस बदलाव के कारण सर्दी, खांसी और बुखार जैसी मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. अस्पतालों एवं क्लिनिकों में इन रोगों से पीड़ित लोगों की भीड़ देखी जा रही है. शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. ठंड और शीतलहरी के चलते लोग जल्द ही घरों को लौटने लगे हैं, जिससे व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. लगातार पारा गिरने और ठंड में बढ़ोतरी से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों की दिक्कतें और बढ़ गयी हैं. खुले में रहने वालों के लिए रातें किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं सरायकेला के पीएचइडी कॉलोनी के समीप नगर पंचायत की ओर से बने रैन बसेरा में ताला लटका हुआ है. रैन बसेरा में गरीब व जरूरतमंद को रहने के बजाय ताला जड़ दिया गया है. इससे ठंड में गरीब झुग्गी झोपड़ी सहित साप्ताहिक हाट व अन्य जगहों में रात बिताने को विवश हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक न तो अलाव की व्यवस्था की गयी है और न ही कंबल वितरण की कोई पहल शुरू हुई है. इससे खासकर गरीब और असहाय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आवश्यक व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके.जिले के प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव
बढ़ती ठंड को देखते हुए सरायकेला शहरी क्षेत्र के निजी स्कूलों ने अपने समय में परिवर्तन किया है. सरायकेला के सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल का समय अब सुबह 8:55 बजे, डीके मेमोरियल स्कूल का समय सुबह 8:30 बजे, अरविंद किंडरगार्टन ने प्री-प्राइमरी वर्ग के बच्चों के लिए स्कूल का समय सुबह 9:30 बजे निर्धारित किया है.
कंबल वितरण का प्रस्ताव सरकार को भेजा, अबतक नहीं मिली स्वीकृति
ठंड को देखते हुए कंबल वितरण को लेकर अभी तक सरकारी स्तर से किसी प्रकार की सुगबुगाहट नहीं है. जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग कंबल वितरण के लिए आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर भेज चुका है. लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है. जिले में 29,711 लोगों को कंबल देने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.एक-दो दिन के अंदर अलाव की व्यवस्था कर दी जायेगी. वहीं रैन बसेरा में ताला नहीं लटका चाहिए. अगर ऐसी बात है तो कार्रवाई की जायेगी.-समीर बोदरा, इओ, सरायकेला नगर पंचायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

