खरसावां.
खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा नर्सरी से दो तक मोज़ा सजाओ प्रतियोगिता, कक्षा तीन से पांच तक मास्क बनाओ प्रतियोगिता, तथा कक्षा छह से नौ तक कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंग-बिरंगे मोज़े एवं आकर्षक मुखौटे तैयार किये. कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण बिना आग के पाक-कला प्रतियोगिता रही, जिसमें बच्चों ने केक, शाही टुकड़ा, गोलगप्पा, सुशी, झालमुरी और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर प्रस्तुत किए. प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सारिका कुमारी ने किया, जबकि संचालन गतिविधि प्रभारी तनुश्री विश्वकर्मा ने किया. विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये. कार्यक्रम का निरीक्षण विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने किया और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. इस अवसर पर शांति रानी, शोभा कुमारी, सरिता तिरिया, शबनम गोडसोरा, सुषमा बोदरा, सेजल कुमारी, नीलम बाउरी, तनुश्री विश्वकर्मा, जसविंदर कौर, उमेश महतो, अबरार कुरैशी, जीशान अली, कृष्ण चंद्र महतो आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

