सरायकेला. भाजपा सरायकेला प्रखंड कमेटी की ओर से मंगलवार को जनाक्रोश रैली निकाली गयी. रैली मुख्य सड़क से प्रखंड कार्यालय तक निकाली गयी. रैली में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसे रोकने में झामुमो सरकार हर मोर्चे पर विफल है. राज्य में आज बांग्लादेशी घुसपैठी यहां के आदिवासी मूलवासी की जमीन कब्जा कर सामाजिक ताना-बाना को ध्वस्त कर रहे हैं.बच्चों को मिलने वाली किताबें कबाड़ में बिक रही हैं और राज्य सरकार मौन है. कहा कि मंईयां योजना का लाभ यहां के आदिवासी-मूलवासी की बजाय राज्य सरकार बांग्लादेशियों को दे रही है. जबकि यहां के मूलवासी प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं स्थिति वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन की है. छह माह से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. राज्य की खनिज संपदा की लूट हो रही है. राज्य सरकार टीएसी की बैठक में आदिवासियों के विकास के बजाय शराब व बार खोलने का निर्णय ले रही है.
भाजपा ही देश व राज्य का विकास कर सकती है:
र्व सीएम ने कहा कि राज्य व देश का विकास भाजपा ही कर सकती है. केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि कैसे दुश्मन को मारते हैं. दुनिया को यह भी दिखा दिया कि जो भी भारत पर अंगूली उठायेगा. वह मारा जायेगा. दुनिया ने यह भी देखा की भारत कितना सक्षम है. कार्यक्रम के बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी के नाम बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ भोला शंकर महतो को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सानद आचार्य, वकील सोरेन, बबलू सोरेन, मनोज महतो, कमल नंदी समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

