सरायकेला. नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा नगर कमेटी ने बुधवार को सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन नगर प्रशासक को सौंपा गया. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने राज्य सरकार से नगर निकाय चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित कर इवीएम मशीन के माध्यम से दलीय आधार पर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की. राजा सिंहदेव ने कहा कि अप्रैल 2018 में रघुवर सरकार ने इवीएम से दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराये थे, लेकिन वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार इससे बच रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा इवीएम से पारदर्शी चुनाव की मांग करती है, क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री इसी प्रक्रिया से चुने गये हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बद्री दारोघा ने की तथा संचालन नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मुरलीधर प्रधान ने दिया. मौके पर हरेकृष्ण प्रधान, मीनाक्षी पटनायक, देवाशीष राय, सानंद आचार्य, माइकल महतो, सूर्या देवी, कविता दास, रीता दुबे, मनोज महतो, बीजू दत्ता, गणेश महांती, पिंकी मोदक, तुषार दुबे, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कबी और आजम्बर मुखी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

