चांडिल. नीमडीह थाना क्षेत्र में टाटा–पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-32) पर शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ. यह दुर्घटना घाघरा गांव के पास स्थित पुल पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक की पहचान कोलकाता निवासी श्रवण बटवाल के रूप में हुई है. जो एक बाइक भ्रमणकारी के तौर पर अपने साथियों के साथ भ्रमण पर निकला था. वह जमशेदपुर की ओर से पुरुलिया होते हुए आसनसोल जा रहा था, जब कार ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना में सरनब वटवाल का दाहिना हाथ और पैर बुरी तरह से टूट गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत नीमडीह थाना पुलिस को सूचित कर घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल (जमशेदपुर) भेजा. जहां उसे आगे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

